बीकानेर। दलित उत्पीडन की घटनाओं को लेकर गांधी पार्क से जिला कलेक्ट्रेट पैदल मार्च कर जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।

आज दिनांक 12 /4 /2021 को भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) इकाई ,बीकानेर द्वारा राजस्थान प्रदेश के जिला बीकानेर में दलितों पर बढ़ रहे ,अमानवीय उत्पीड़न की घटनाओं एवं अनुसूचित जाति की बस्तियों में शराब के ठेके हटाने की मांग को लेकर गांधी पार्क से जिला कलेक्टर बीकानेर तक पैदल मार्च कर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के मार्फत माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें बीकानेर जिले में पिछले दिनों दलित समुदाय पर घटित होने वाली घटनाओं के बारे में प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाया गया.

 भीम आर्मी जिला प्रभारी राहुल सिद्धार्थ ने बताया कि बीकानेर जिले में आए दिन दलितों पर अत्याचार व मानवीय घटनाएं हो रही है जिला प्रशासन घटना के घटित होने के महीनों बीत जाने पर भी कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं कर रहे हैं,जिसके कारण बीकानेर जिले की प्रशासनिक कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।

भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सागरमल गुडा़ ने बताया कि विगत वर्षों से बीकानेर जिले में अनुसूचित जाति के समुदाय पर लगातार अत्याचार व उत्पीड़न की घटनाएं घटित हो रही है जिसके कारण दलित समुदाय सदमे में है अत जिला प्रशासन बीकानेर से यह अनुरोध है कि दलितों पर घटित घटनाओं पर तुरंत कार्यवाही कर सभी घटनाओं को संज्ञान में लेकर दोषियों पर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करें तथा दलित परिवारों को अति शीघ्र न्याय प्रदान करें अन्यथा बीकानेर जिले में बहुजन समाज द्वारा आने वाले दिनों में एक विशाल प्रदर्शन किया जाएगा तथा समस्त बहुजन समाज के लोग सड़कों पर उतर कर अत्याचारों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।

संगठन की प्रमुख मांगे;-
1-जलालसर प्रकरण में 60 वर्षीय पीड़ित दलित बुजुर्ग रूपाराम मेघवाल पर जानलेवा हमला करने वाले दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
2-सुरपुरा प्रकरण में दलित महिलाओं के साथ धारदार हथियारों से हमला करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
3-सर्वोदय बस्ती बीकानेर के प्रकरण में दलित महिलाओं पर जानबूझकर जान से मारने की नियत से उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने वाले बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार किया जावे उपरोक्त मांगों पर अति शीघ्र कानूनी कार्रवाई की जाए।

प्रदर्शन में शामिल- मगनाराम केडली, सोहनलाल द्रविड़ एडवोकेट वीर बहादुर उदयरामसर, पुनीत ढाल, राजेंद्र नोसरिया, जगदीश कस्वा ,अनु देवी एडवोकेट सुनीता हाटीला, रुपाराम जलालसर ,भादर मेघवाल ,अशोक राठी ,दुर्गाराम कतरियासर ,कैलाश चंदेल भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष बज्जू, मनोज चंदेल ,कौशल बारूपाल, एडवोकेट महेंद्र बारूपाल ,नवला राम , राकेश अंबेडकर ककु,लालचंद चानी ,कमल बापेऊ, गोपाल सुरपुरा ,अरुण जनागल,कुंदन बड़रिया ,मदन मेघवाल, फूली देवी ,जसोदा देवी आदि समाज के लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
 

Activist Veer ✍️

Comments

Popular posts from this blog

सामंतवाद के गढ़ में आज़ादी के 73 वर्षों बाद अनुसूचित जाति के दुल्हों की घोड़ी पर चढ़कर निकासी निकाली गई।

समाज में व्याप्त अनेक कुप्रथाएं को बंद करने की शाहूजी महाराज ने पहल की। ~John Jaipal

सिस्टम कौन है? सिस्टम को मोदी शब्द का पर्यायवाची बनाकर प्रधानमंत्री को गाली देना बंद कीजिए।