जयपुर। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी, कांशीराम की संयुक्त प्रदेश स्तरीय समीक्षा मीटिंग जयपुर में की गई।


जयपुर। आज भीम आर्मी भारत एकता मिशन, राजस्थान व आजाद समाज पार्टी, कांशीराम की संयुक्त प्रदेश स्तरीय मीटिंग डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी जयपुर में रखी गई।
जिसमें आसपा प्रदेश अध्यक्ष अनिल धेनवाल व भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान सिंह मेहरा ने सभी पदाधिकारियो से जिलों की समीक्षा बैठक ली व संगठन व पार्टी के विस्तार को लेकर भी गहन चर्चा हुई। 

आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल धेनवाल ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं पर आए दिन जुल्म व अत्याचार होता है लेकिन सरकार खामोश है। पेट्रोल व बिजली की बढ़ती मंहगाई तथा शोषण व महिला अत्याचार की घटनाओं को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ 7 जुलाई को प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा।
आगे बोलते हुए अनिल धेनवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश को चलाने में नाकामयाब रही है। किसान मजदूर से लेकर बड़े कारोबारी तक सब परेशान हैं। पेट्रोल डीजल व अन्य खाने की वस्तुओं के हर रोज बढते दाम ने आम आदमी की कमर तोड़ के रख दी। प्रदेश में कानुन व्यवस्था बिल्कुल खत्म कर दी है, सरकार अपनी मर्जी से कानुन को चला रही है। प्रदेश में बेरोजगारी के उपर सरकार कोई ध्यान नही दे रही है जिसके कारण पढ़े लिखे युवा राजस्थान सरकार से बेहद परेशान हैं।
भीम आर्मी प्रदेश महासचिव जितेंद्र हटवाल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने शिक्षा प्रणाली को ठप कर दिया है। शिक्षा को इस तरह कर दिया है कि जिससे कोई भी बच्चा पढ़ ना सके। सरकार ने खुशहाल प्रदेश को बेहाल कर दिया है।

इस अवसर पर भीम आर्मी के प्रदेश स्तरीय व जिला स्तरीय व तहसील स्तर के सैंकड़ों पदाधिकारी व भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक्टिविस्ट वीर ✍️

Comments

Popular posts from this blog

सामंतवाद के गढ़ में आज़ादी के 73 वर्षों बाद अनुसूचित जाति के दुल्हों की घोड़ी पर चढ़कर निकासी निकाली गई।

समाज में व्याप्त अनेक कुप्रथाएं को बंद करने की शाहूजी महाराज ने पहल की। ~John Jaipal

सिस्टम कौन है? सिस्टम को मोदी शब्द का पर्यायवाची बनाकर प्रधानमंत्री को गाली देना बंद कीजिए।