Posts

Showing posts from June, 2020

विवाह में मंगल-सूत्र तो एक गौरवशाली बौद्ध परम्परा है लेकिन अब वह विकृत रुप में चारों ओर फैली हुई है...

Image
विवाह में मंगल-सूत्र तो एक गौरवशाली बौद्ध परम्परा है लेकिन अब वह विकृत रुप में चारों ओर फैली हुई है... सूत्र शब्द के कई अर्थ है.पालि भाषा में इसे 'सुत्त' कहते है. सूत्र यानी धागा. सुंदर, सुगंधित फूलों को माला का रूप देने वाला धागा. गणित में सूत्र यानी फार्मूला जिसे एप्लाई  करने पर प्रॉब्लम को सॉल्व किया जाता है. भगवान बुद्ध की शिक्षाओं, वचनों, देशनाओं (उपदेशों) को भी सूत्र (सुत्त) कहते हैं. इन उपदेशों के संग्रह का विशाल ग्रंथ है 'सुत्त पिटक'.(पिटक=पेटी. पिटारा. ज्ञान का खजाना) शाक्यमुनि बुद्ध के सूत्र भी माला के धागे और लाइफ की प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने वाले मैथ्स के फॉर्मूले जैसे हैं. बुद्ध के उपदेशों के सूत्रों के बिखरे हुए मोतियों या चुने हुए फूलों से जीवन की माला बनती है. ऐसी माला से मनुष्य जीवन सुख शांति की सुगंध से भर जाता है. इन सूत्रों की पालना से जीवन की कई  समस्याओं का समाधान मिलता है. मंगलसूत्र क्या है?-- तीन पिटक-- विनय पिटक, सुत्त पिटक और अभिधम्म पिटक. सुत्त पिटक में कई तरह के सूत्रों का संग्रह है जिनका जन्म, विवाह, मंगल अवसरों, विपदा आदि पर संगायन (पठन) किय

मेरे खिलाफ सोची समझी साजिश के तहत षड्यंत्र किया गया है- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद

Image
मेरे खिलाफ सोची समझी साजिश के तहत षड्यंत्र किया गया है  - भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• भीम आर्मी प्रमुख व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने भी विवादित ट्वीट को देखते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि मेरे एकाउंट से महिलाओं पर अभद्र भाषा के कुछ ट्वीट वायरल हो रहे हैं, जो कि बहुत निंदनीय है।  ज्ञात हो कि सहारनपुर हिंसा के संदर्भ में मैं 08 -जून- 2017 से 14-सितंबर-2018 तक जेल में था। विवादित ट्वीट इसी दौरान के हैं जिस संबंध मुझे जानकारी नही है। मैं महिलाओं का बहुत सम्मान करता हूँ। उसके बाद चंद्रशेखर ने यह भी कहा है कि ट्विटर अकाउंट फरवरी 2018 में बना है और वे सितंबर 2018 में जेल से रिहा हुए हैं। रिहाई के बाद किसी कार्यकर्ता ने मुझे यह एकाउंट दिया। बाबा साहेब का सिपाही हूँ और बहन बेटियों का सम्मान सर्वोपरि है। ट्वीट बहुत ही गलत हैं। मैं एकाउंट में सुधार कर रहा हूं। वहीं दूसरी ओर ट्विटर पर गुरुवार रात वायरल हुए विवादित ट्वीट को लेकर पूरे दिन ट्विटर पर घमासान मचा हुआ था. एक तरफ चंद्रशेखर आजाद की गिर