भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) इकाई, बीकानेर की चौथी वर्षगांठ, आज ही के दिन कार्यकारिणी का गठन हुआ!



बीकानेर। 20 मई 2017 को भीम आर्मी भारत एकता मिशन, इकाई, बीकानेर का गठन किया गया था जिससे आज 20 मई 2021 को पूरे 4 वर्ष हो गए है!

20 मई 2017 की फ़ोटो.. 

भीम आर्मी बीकानेर के गठन के दिन ही, बीकानेर टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई. आपको बता दें कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर यूपी सरकार द्वारा राष्ट्रद्रोह का मुकदमा लगा दिया था, जिसको लेकर 21 मई 2017 को दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन रखा गया था. जिसमें लाखों भीम सैनिकों ने भाग लेकर यूपी की बीजेपी सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया था. बीकानेर की तरफ से हमें भी उस विशाल जनसैलाब में शामिल होने का मौका मिला.



बहुजन समाज का उभरता सितारा भाई चन्द्र शेखर आजाद जी के कुशल व मजबूत नेतृत्व में आज भीम आर्मी की पहचान भारत ही नहीं, विदेशों मेंं भी अपनी अनूठी पहचान रखती है!

आपको पता है कि पिछले महीनों में विश्व की टाइम मैगजीन में 100 उभरते नेताओं में पांच भारतीयों में एकमात्र भारतीय नागरिक भीम आर्मी चीफ का नाम शामिल था! जो बहुजन समाज के लिए गर्व की बात है! जिसको लेकर भीम आर्मी चीफ ने टाइम मैगजीन में शामिल नाम का श्रेय हमारे जैसे लाखों भीम आर्मी के छोटे से छोटे कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को दिया और कहा कि इन लोगों की बदौलत ही आज मेरी पहचान है! यही हमारे 'बहुजन हिताय बहुजन समाज' मिशन की व बहुजन नेता मा. चन्द्र शेखर आजाद जी की पहचान है!

साथियों, 20 मई 2017 से शुरू हुई भीम आर्मी में हमारे संघर्ष की पारी, आज तारीख 20 मई 2020 तक बहुत ही शानदार व मजबूत रही है। इस संघर्ष के दौरान काफी लोग मिशन से बाहर निकल गए, हमें निराशा भी हुई, परंतु फिर भी हम लोगों ने हिम्मत नहीं हारी और इस बहुजन मूवमेंट को जारी रखा, जिले में कहीं भी जुल्म, शोषण व अत्याचार की घटना हुई मजबूती के साथ संगठन ने पीड़ित परिवार की आवाज उठाई! फिर संगठन की सक्रिय भूमिका देखते हुए क्रांतिकारी साथी मिशन में धीरे धीरे जुड़ते गए और काफिला बनता गया।


उसी दौरान 2019 में शामिल हुए मजबूत साथियों की वजह से भीम आर्मी बीकानेर को और ज्यादा ताकत मिली, जिससे बीकानेर भीम आर्मी का नाम पूरे प्रदेश सहित भारत मेंं भी गुंजा! यहां तक कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद जी ने भी सोशल मीडिया पर लाइव आकर भीम आर्मी बीकानेर की खूब तारीफ की और कहा कि बीकानेर जिले की भीम आर्मी बहुत मजबूत व संघर्षशील है!

अंत में बीकानेर जिले के तमाम बहुजनों को व सरकारी कर्मचारियों को तथा बाबा साहब व मान्यवर कांशीराम जी के छोटे से छोटे सिपाही को, जिन्होंने इस मिशन में मदद करके हमारे हौसलों को और मजबूत किया तथा प्रत्येक आंदोलन में भीम आर्मी का आर्थिक व शारीरिक सहयोग कर मदद की, उन सभी महानुभावों को मेरा क्रांतिकारी सेल्यूट! शुक्रिया जी!
हमें उम्मीद है कि आप इसी तरह आगे भी इस मिशन में हमारा सहयोग करेंगे! जय भीम, जय भारत, जय संविधान!! 

_एड. वीरबहादुर उदयरामसर ✍️

Comments

Popular posts from this blog

सामंतवाद के गढ़ में आज़ादी के 73 वर्षों बाद अनुसूचित जाति के दुल्हों की घोड़ी पर चढ़कर निकासी निकाली गई।

समाज में व्याप्त अनेक कुप्रथाएं को बंद करने की शाहूजी महाराज ने पहल की। ~John Jaipal

सिस्टम कौन है? सिस्टम को मोदी शब्द का पर्यायवाची बनाकर प्रधानमंत्री को गाली देना बंद कीजिए।