Posts

Showing posts from May, 2021

भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) इकाई, बीकानेर की चौथी वर्षगांठ, आज ही के दिन कार्यकारिणी का गठन हुआ!

Image
बीकानेर। 20 मई 2017 को भीम आर्मी भारत एकता मिशन, इकाई, बीकानेर का गठन किया गया था जिससे आज 20 मई 2021 को पूरे 4 वर्ष हो गए है! 20 मई 2017 की फ़ोटो..  भीम आर्मी बीकानेर के गठन के दिन ही, बीकानेर टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई. आपको बता दें कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर यूपी सरकार द्वारा राष्ट्रद्रोह का मुकदमा लगा दिया था, जिसको लेकर 21 मई 2017 को दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल प्रदर्शन रखा गया था. जिसमें लाखों भीम सैनिकों ने भाग लेकर यूपी की बीजेपी सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया था. बीकानेर की तरफ से हमें भी उस विशाल जनसैलाब में शामिल होने का मौका मिला. बहुजन समाज का उभरता सितारा भाई चन्द्र शेखर आजाद जी के कुशल व मजबूत नेतृत्व में आज भीम आर्मी की पहचान भारत ही नहीं, विदेशों मेंं भी अपनी अनूठी पहचान रखती है! आपको पता है कि पिछले महीनों में विश्व की टाइम मैगजीन में 100 उभरते नेताओं में पांच भारतीयों में एकमात्र भारतीय नागरिक भीम आर्मी चीफ का नाम शामिल था! जो बहुजन समाज के लिए गर्व की बात है! जिसको लेकर भीम आर्मी चीफ ने टाइम मैगजीन में शामिल नाम का श्रेय